दिल्ली में शैक्षणिक तथा समाजिक कार्यो के लिए सम्मानित हुई डा. आनंदी सिंह रावत (मुंबई)
///जगत दर्शन न्यूज़
दिल्ली: मुंबई में पली बढ़ी, भाडुप तथा लिटिल स्टार ईगलिश हाईस्कूल घाटकोपर स्थित विधालय में माध्यमिक विद्यालय में 30 साल से कार्यरत है तथा शिक्षण को नवीनीकरण एवं खेल खेल में बच्चों को अध्यापन कार्य के लिए टीचिंग ऐड बनाने में सर्व शिक्षा अभियान में प्रथम स्थान हासिल की है। बच्चों से बहुत लगाव है इसलिए उनपर एक पुस्तक भी प्रकाशित हुई, "हम बच्चे और उनका मनोविज्ञान " डॉ आम्बेडकर अन्तरराष्ट्रीय केन्द्र में मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय बोर्ड के सदस्य महंत नानकदास जी, पूर्व भाजपा उपाध्यक्ष श्याम जाजू तथा विश्व शांति दिवस आचार्य लोकेश मुनी जी, कबीर समाधि स्थल के आचार्य विचारदास, निदेशक लंदन कौशल विकास संघटन यूनाइटेड किंगडम डा.परीन सौमानी, इन्द्रजीत शर्मा जी,,जिम्बावे यूनिवर्सिटीज के मानद के कुलपति डॉ सौरव पांडेय जी ,गुणी जी के हाथों से कबीर कोहिनूर सम्मान प्राप्त हुआ।
डॉ आनंदी जी ने पहले भी आदर्श शिक्षक अवार्ड तथा द्रोणाचार्य अवार्ड ,शिक्षाविद, ग्लोबल अवार्ड,लगभग, 50 अवार्ड अपने सामाजिक तथा शैक्षणिक कार्यो से मिला, उन्होने इन सभी का श्रेय अपने परिवार तथा बच्चों को देती है, उनके सहयोग के बिना संभव नही होता। डॉ आनंदी जी का मानना है कि ईश्वर और माता-पिता के आशिर्वाद से ही कर पाती हूँ।