भाजपा विधायक अनिता भदेल ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर तीखा हमला!
चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव अलका गुर्जर और राजस्थान सरकार के पूर्व राज्य मंत्री और भाजपा विधायक अनिता भदेल ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहां की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सिर्फ अपनी सरकार को बचाने में लगे रहे जिसके कारण प्रशासनिक अधिकारियों पर उनकी पकड़ बिल्कुल दिखाई नहीं दी है, सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है, प्रदेश में महिलाओं बालिकाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाओ मे वृद्धि हुई है और सरकार ने अपने चुनावी घोषणापत्र के किसी भी वायदे को पूरा नहीं किया है, साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदेश से सफाया निश्चित है l
भाजपा की राष्ट्रीय सचिव अलका गुर्जर और राजस्थान सरकार की पूर्व राज्य मंत्री और विधायक अनिता भदेल आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए चित्तौड़गढ़ पहुंची, यहां पर सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए राष्ट्रीय सचिव अलका गुर्जर ने कहा कि पूरे प्रदेश में इस समय अराजकता का माहौल है, पिछले 4 सालों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सिर्फ अपनी सरकार बचाने में लगे रहे और प्रशासनिक अधिकारियों पर उनके बिल्कुल पकड़ दिखाई नहीं दी, उसी का नतीजा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था धरातल पर आ गई है और यहां पर चारो तरफ सिर्फ जंगलराज दिखाई दे रहा है वहीं उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूरे प्रदेश में महिलाओं बालिकाओं पर अत्याचार और दुष्कर्म की घटनाओं में वृद्धि हुई है यह बहुत शर्मनाक है वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक और नेता अवैध तरीके से डरा धमकाकर जमीनों पर कब्जे और अतिक्रमण करने में लगे हैं उसे यह लगता है कि अब कांग्रेस के राज में कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की जनता अब कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति पाना चाहती है और इस वर्ष होने वाले वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश में कमल खिलेगा और कांग्रेस का सफाया सुनिश्चित है।
वही इस अवसर पर पूर्व मंत्री अनिता भदेल ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में भाजपा के नेताओं को चुन चुन कर निशाना बनाया जा रहा है यह बहुत ही शर्मनाक घटनाए है वहीं उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाएं और बालिकाओं के साथ अब आमजन को भी निशाना बनाया जा रहा है, पूरे प्रदेश में अब लेनदेन का शासन चल रहा है और भ्रष्टाचार की बाढ़ सी आई हुई है।
इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या पूर्वी यूआईटी चेयरमैन सुरेश झंवर सहित भाजपा के कई नेता मौजूद रहे।