मुबारकपुर हत्या कांड: जांच के लिए एसआईटी गठित! आक्रोशितों के उपद्रव के पश्चात माँझी थाना प्रभारी निलंबित!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण एसपी के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि माझी थाना के मुबारकपुर गांव में 3 व्यक्तियों के साथ मारपीट की गई, जिसमें एक की मृत्यु हो गई। उसके संबंध में माझी थाना कांड संख्या 38/ 23 दर्ज किया गया। इसमें एक प्राथमिकी अभियुक्त स्व मथुरा यादव के पुत्र जातून राय एवं एक प्राथमिकी अभियुक्त भीम यादव के पुत्र अभिषेक उर्फ करण की गिरफ्तारी की गई है।
उक्त घटना के विरोध में आज रविवार को मुबारकपुर में विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हुई जिस के संबंध में उपद्रवियों एवं उन्माद फैलाने वाले को चिन्हित कर कांड दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी भी जारी है। पुलिस अधीक्षक द्वारा भी घटनास्थल की जांच की गई है। स्थानीय लोगों द्वारा इस घटना में थाना के संबंध में दिए गए शिकायतों के संबंध में जांच का आदेश दिया गया है। निष्पक्ष जांच के हित में वर्तमान थाना प्रभारी श्री देव आनंद को निलंबित कर दिया गया है। इन दोनों कांड में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु अपर पुलिस पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर के नेतृत्व में एक एसआईटी दल का गठन किया गया है। क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु अतिरिक्त पुलिस बल एवं दंडाधिकारी भी कैम्प कर रहे हैं।