/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: दाउदपुर थाना क्षेत्र के कोहड़ा बाजार व चमरहियां बाजार की दुकानें रविवार को पूरी तरह से बंद रही। दवा दुकान को छोड़कर अन्य सभी व्यवसायियों ने सुबह से हीं अपनी दुकानें बंद रखी। एक दिन पूर्व शनिवार की शाम बाइक सवार अपराधियो के द्वारा कोहड़ा बाजार के शंकर किराना दुकान में कैश लूट के बाद भागने के क्रम में चमरहियां बाजार पर एक युवक सरोज कुमार सिंह को गोली मारने की घटना बाद व्यवसायियों में काफी नाराजगी है। व्यवसायियों ने चोरी व लूट जैसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन से दोनों बाजारों पर पुलिस चौकी बनाने की मांग की है। इस बीच मांझी विधायक डॉ सत्येंद्र यादव ने रविवार को कोहड़ा बाजार पहुंचकर व्यवसायियों से बात-चीत कर घटना की जानकारी ली। वहीं उन्होंने भी बाजार पर पुलिस चौकी खोलने के आवश्यकता जताते हुए सरकार को पत्र लिखने व सदन में भी मामले को रखने का आश्वासन दिया।
साथ हीं विधायक ने दाउदपुर थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम को पुलिस चौकी खुलने तक फिलहाल बाजार पर विशेष गश्ती दल की व्यवस्था करने तथा लूट की घटना में शामिल अन्य अपराधियों व लाइनर को शीघ्र गिरफ्तार करने को कहा। थानाध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि लूट में शामिल पकड़े गए एक अपराधी से कई घटनाओं के बारे में अहम जानकारी मिली है। जल्द हीं पूरे मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा। वहीं अपराधियों की गोली से गम्भीर रूप से जख्मी चमरहियां निवासी सरोज कुमार सिंह का इलाज पटना के तारा हॉस्पिटल में चल रहा है। जिनके इलाज खर्च में चमरहियां व कोहड़ा बाजार के व्यवसायी मानवता के नाते स्वेच्छा से पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं। जिनमें विधायक का भी सहयोग है। पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरोज कुमार सिंह के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। वे खतरे से बाहर हैं।