मुबारकपुर हत्या कांड: आक्रोशित भीड़ से पुलिस का हुआ ऐसा सामना कि...... करना पड़ा!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी के मुबारकपुर में मुखिया आरती देवी के पति विजय यादव के मुर्गा फॉर्म पर गुरुवार को तीन युवकों को लाठी डंडे से पिटाई करने का वीडीओ वायरल होने के बाद मांझी एकमा रिविलगज मढ़ौरा जलालापुर व छपरा शहर के अलावा कई अन्य गांवों से सैकड़ो की संख्या में मुबारकपुर पहुँचे युवकों ने जय भवानी का उदघोष करते हुए रैली की शक्ल में दोपहिया व चार पहिया से दोपहर बारह बजे मृतक अमितेष के दरवाजे पर पहुँचे। पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर मुबारकपुर पहुँचने की की जा रही अपील के मद्देनजर गांव में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। दरवाजे पर पहुँची भीड़ किंकर्तब्यविमूढ़ दिख रही थी। अलग अलग दलों से ताल्लुक रखने वाले दर्जन भर युवा नेता भीड़ में शामिल युवकों को नियंत्रित करने के प्रयास में जुटे हुए थे। आक्रोशित युवक दो भागों में बंटे हुए थे कुछ युवक माँझी थाना के घेराव तो कुछ सड़क जाम का आह्वान कर रहे थे इसी बीच लगभग पांच सौ की संख्या में शामिल युवक पुलिस पदाधिकारियो को वापस जाओ के नारे लगाने लगे। उन लोगों का कहना था कि आरोपियों को गिरफ्तार करने में नाकाम पुलिस को गांव की सुरक्षा करने की जरूरत नहीं हैं।
युवक पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगा रहे थे। इस दौरान पुलिस से उनकी भिड़ंत हो गई और पथराव के कारण पुलिस को भागना पड़ा। थोड़ी ही देर में युवकों के एक गुट नें नामजद आरोपी के घर को आग के हवाले करने का निर्णय ले लिया। आग लगने वालों को रोकने के लिए गांव के दर्जनों लोग दौड़ पड़े लेकिन भीड़ के आगे उनकी एक न चली। भीड़ के आगे गांव के लोग तथा तैनात पुलिस कर्मी बेबस दिख रहे थे।
बाद में छपरा पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाये जाने की सुचना मिलने के बाद सभी आक्रोशित युवक माँझी थाना की ओर धरना प्रदर्शन के उद्देश्य से रवाना हो गए। हालाँकि ताजपुर में मौजूद नेताओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं के आग्रह करने पर युवकों ने अपना आंदोलन अगली तिथि तक के लिए टाल दिया। उधर आक्रोशितों के माँझी थाना की तरफ कूच करने के बाद उन्हें रोकने के लिए माँझी मियाँ पट्टी मोड़ पर दर्जनों पुलिसकर्मियों को लगाया गया ताकि आक्रोशित युवकों को थाना से पहले ही रोका जा सके।