बरेजा में कल प्रारम्भ हो जाएगी श्रीमद भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ
मांझी(संवादाता वीरेश सिंह): छपरा जिले के मांझी प्रखण्ड के आदर्श ग्राम बरेजा में स्कूल के समीप शिव मंदिर परिसर में सोमवार से श्रीमद भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ होना सुनिश्चित हुआ है। यज्ञ के यज्ञाचार्य आचार्य पंडित अमित मिश्र ने बताया कि 'रामष्टमी की शुभ अवसर पर मानव कल्याण के लिए महायज्ञ का आयोजन किया गया है। सोमवार को जलयात्रा सह शोभायात्रा निकाली जाएगी तत्पश्चात पूजन आरती किया जाएगा। 20 सितंबर को वेदी पूजन, गौरव समारोह, कथा समारोह, पूर्णाहुति के उपरांत बृहद भंडारा का भी आयोजित किया जाएगा। यह यज्ञ 13 सितम्बर से 20 सितंबर तक चलेगी। इस यज्ञ में सभी श्रद्धालुओं को नित्य संध्या श्री मद भागवत कथा को श्रवण करने का लाभ। यज्ञ को लेकर सम्पूर्ण गांव भक्तिमय वातावरण में लीन है।