●●●●●●●●●●
हार मत मान तू
●●●●●●●●●●
हार नहीं मान तू,
कर बिश्वास खुद पर तू,
तू असीमित है,तेरी शक्तियां भी,
इन शक्तियों पे कर विश्वास तू,
कर विश्वास तू कर विश्वास तू।
उम्मीद के दीप जलाए रख तू,
अपने विश्वास को बनाये रख तू,
तू न टूटेगा कभी न हारेगा कभी,
सफलता की शिखर छुएगा तू,
हार मत मान तू हार मत मान तू।
जीवन मिला है जो तुझे,
व्यर्थ न इसे गवाँ तू,
पल-पल की महत्व पहचान तू,
तेरा व्यर्थ जीवन मुझे गवारा नहीं,
कर भगीरथ प्रयास तू कर भगीरथ प्रयास तू।
हार मत मान तू हार मत मान तू
कर अथक प्रयास तू,
कर विश्वास तू खुद पर कर विश्वास तू।
◆◆◆◆◆
शिक्षक अखिलेश्वर कुमार
संपादक
(शिक्षा भाग)
जगत दर्शन न्यूज़