सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर शांति समिति की बैठक, डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध
सिवान (बिहार): आगामी सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर सिसवन थाना परिसर में शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, स्थानीय नेताओं और ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी रही। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सिसवन थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने स्पष्ट किया कि सरस्वती पूजा का आयोजन सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप ही किया जाएगा और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बैठक में बताया कि पूजा के दौरान डीजे का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे और किसी तरह का तनाव उत्पन्न न हो। उन्होंने सभी आयोजकों और ग्रामीणों से अपील की कि पूजा के दौरान आपसी भाईचारा बनाए रखें और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नेताओं ने भी अपने-अपने विचार रखते हुए पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। सभी ने एकमत से कहा कि सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से मनाना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पूजा अवधि के दौरान पुलिस और प्रशासन की ओर से विशेष निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
अंत में पुलिस प्रशासन ने सभी पूजा समितियों से नियमों का पालन करने और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की, जिससे सिसवन क्षेत्र में सरस्वती पूजा का पर्व शांतिपूर्ण और उल्लासपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके।

