तीर्थराज प्रयाग में संत एकता का संदेश: साहेब बाबा धाम ग्यासपुर की अगुवाई में निकली भव्य संत दर्शन पदयात्रा
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश): तीर्थराज प्रयाग में साहेब बाबा धाम ग्यासपुर द्वारा लगाए गए सेवा शिविर की ओर से रविवार को भव्य संत दर्शन पदयात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों साधु-संतों ने सहभागिता की। आध्यात्मिक ऊर्जा और संत समागम से ओतप्रोत इस पदयात्रा का नेतृत्व साहेब बाबा धाम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर देवेन्द्र दास जी महाराज ने किया। पदयात्रा के दौरान संतों ने प्रयागराज स्थित विभिन्न आश्रमों में जाकर संत-महात्माओं को पुष्प अर्पित किए, फूलमाला पहनाई और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर जगतजननी धाम के पीठाधीश्वर पंडित रामपूजन तिवारी, राष्ट्रीय संत धर्म प्रचारक धर्मगुरु क्रांतिकारी नागा बाबा, अशोक दास जी महाराज, ब्रजेश दास जी महाराज सहित अनेक प्रतिष्ठित संत उपस्थित रहे। पदयात्रा के माध्यम से संत समाज के बीच आपसी सम्मान, एकता और आध्यात्मिक समरसता का जीवंत संदेश दिया गया। संतों ने एक-दूसरे को पुष्प अर्पित कर समाज में शांति, सद्भाव और नैतिक मूल्यों की स्थापना की कामना की।
संत दर्शन पदयात्रा के दौरान श्रद्धालुओं में भी विशेष उत्साह देखने को मिला। जगह-जगह भक्तों ने संतों का स्वागत किया और आध्यात्मिक वातावरण में सहभागिता निभाई। आयोजन को लेकर संतों ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज को सकारात्मक दिशा देने के साथ-साथ सनातन संस्कृति और आपसी सौहार्द को मजबूत करते हैं। यह पदयात्रा संत समाज की एकजुटता और प्रेमभाव का सशक्त प्रतीक बनकर सामने आई।

