सिसवन में मारपीट, सड़क हादसे और दुर्घटना की तीन अलग-अलग घटनाएं, कई लोग घायल
सिवान (बिहार): 18 जनवरी 2026
आपसी विवाद में मारपीट, एक ही परिवार के तीन सदस्य घायल
सिसवन थाना क्षेत्र के महानगर गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए। घायलों में सोमेश्वर राम की पत्नी ललिया देवी, उनका पुत्र धर्मेंद्र कुमार राम तथा धर्मेंद्र की पत्नी मेनका कुमारी शामिल हैं। घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार किया गया। मामले की सूचना सिसवन थाना पुलिस को दे दी गई है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
बाइक से गिरकर तीन वर्षीय बच्ची घायल
सिसवन थाना क्षेत्र के एक स्थानीय गांव में बाइक से गिरने के कारण तीन वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची की पहचान स्थानीय निवासी किताबुद्दीन मंसूरी की पुत्री मिन्नत खातुन के रूप में हुई है। परिजनों द्वारा बच्ची को तत्काल सिसवन रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया गया। चिकित्सकों के अनुसार बच्ची की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में तीन युवक जख्मी
सिसवन थाना क्षेत्र के सरौत गांव में दो बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में तीन युवक घायल हो गए। घायलों में जालंधर मांझी का पुत्र महेश मांझी, घुरल राम का पुत्र सुनील कुमार राम तथा शम्भु राम का पुत्र धर्मेंद्र राम शामिल हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सिसवन रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

