मांझी में शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, स्पेशल ड्राइव में 21 गिरफ्तार
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी थाना पुलिस द्वारा रविवार की रात शराब कारोबारियों और पियक्कड़ों के खिलाफ विशेष स्पेशल ड्राइव अभियान चलाया गया। इस दौरान थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर पुलिस टीम ने देशी शराब बनाकर बेचने के आरोप में तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया, जबकि शराब पीने के आरोप में 15 लोगों को हिरासत में लिया गया। नए बीएनएस कानून की धारा 163 एवं पुराने कानून की धारा 144 के उल्लंघन के तहत कुल 21 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मांझी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी देव आशीष हंस ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रविवार की रात विशेष अभियान चलाया गया था। अभियान के तहत एक ही दिन में थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों और विभिन्न मामलों में कुल 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी व्यक्तियों से आवश्यक पूछताछ के बाद सोमवार को छपरा न्यायालय भेजा जाएगा।
स्पेशल ड्राइव अभियान के दौरान थाना क्षेत्र में कई स्थानों पर एक साथ हुई छापेमारी से शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। वहीं, पुलिस की इस सख्त कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों के बीच भी तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। मांझी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शराब के अवैध कारोबार और सेवन के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त अभियान जारी रहेगा।

