सभी पंचायतों में किसान रजिस्ट्री कैंप, ई-केवासी व पंजीकरण से किसानों को मिली बड़ी राहत
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड की सभी पंचायतों में किसानों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ दिलाने के उद्देश्य से किसान रजिस्ट्री कैंप का आयोजन किया गया। इन विशेष कैंपों के माध्यम से बड़ी संख्या में किसानों का ई-केवासी किया गया और उनकी किसान रजिस्ट्री पूरी कराई गई, जिससे अब वे विभिन्न कृषि आधारित सरकारी योजनाओं से जुड़ सकेंगे। कैंप में किसानों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली और उन्होंने अपनी समस्याओं को भी अधिकारियों के समक्ष रखा।
सिसवन अंचल अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि किसान रजिस्ट्री कैंप का मुख्य उद्देश्य किसानों को एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ना है, ताकि उन्हें फसल बीमा, अनुदान, बीज वितरण, खाद आपूर्ति और अन्य कृषि योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके। उन्होंने कहा कि किसान रजिस्ट्री से पारदर्शिता बढ़ेगी और किसानों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
कैंप में कृषि समन्वयक अखिलेश कुमार, राजस्व कर्मचारी राजा कुमार, मधुकर कुमार सहित कई अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने किसानों को रजिस्ट्री प्रक्रिया की जानकारी दी और मौके पर ही तकनीकी व दस्तावेजी समस्याओं का समाधान किया। किसानों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर कैंप लगने से उन्हें काफी सुविधा हुई है।
इस किसान रजिस्ट्री कैंप के माध्यम से किसानों को पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित किया गया और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया। अधिकारियों ने बताया कि आने वाले समय में भी ऐसे कैंप आयोजित किए जाएंगे, ताकि कोई भी पात्र किसान योजना के लाभ से वंचित न रह जाए। इससे सिसवन प्रखंड के किसानों की आर्थिक स्थिति सशक्त होगी और कृषि व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

