स्वेटर पाकर खिलखिला उठे स्कूली बच्चे, जरूरतमंदों की सेवा में आगे आई सुंदरकांड पाठ सेवा समिति
सरूपगंज (राजस्थान) संवाददाता रणजीत जीनगर: कड़ाके की ठंड के बीच जरूरतमंद बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने का सराहनीय प्रयास श्री मानस पारायण एवं जानकीजी सुंदरकांड पाठ सेवा समिति, सिरोही द्वारा किया गया। समिति के तत्वावधान में पिण्डवाड़ा ब्लॉक अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय जाम्बेजी वासा में स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय में अध्ययनरत 61 बच्चों को ऊनी स्वेटर प्रदान किए गए। स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे और विद्यालय परिसर में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
कार्यक्रम के दौरान सुंदरकांड पाठ सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. खुशवंत कुमार माली ने बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी निरंतर परिश्रम और लगन से आगे बढ़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि बच्चों का भविष्य ही देश का भविष्य है और उनकी मदद करना सबसे बड़ा सामाजिक दायित्व है। वहीं समिति के उपाध्यक्ष रताराम सुथार और कोषाध्यक्ष शांतिलाल सुथार ने बताया कि समिति का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों की सेवा करना है और इसी सोच के तहत सरकारी स्कूलों के बच्चों को स्वेटर वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद विद्यार्थियों की सेवा करना देश सेवा के समान है।
इस अवसर पर रणजीत जीनगर ने जानकारी दी कि आने वाले दिनों में अन्य विद्यालयों में भी स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद बच्चों को राहत मिल सके। कार्यक्रम के दौरान भामाशाह कांतिलाल जीनगर, शांति देवी, इंद्रा खत्री तथा विद्यालय स्टाफ के राम कुमार का सहयोग और योगदान सराहनीय रहा, जिनका समिति की ओर से आभार व्यक्त किया गया।
स्वेटर वितरण कार्यक्रम में जितेंद्र बासफोड़, दीपक कलावत, आजाद सिंह, कृष्ण जीनगर, उत्तमचंद सोन, सुरेंद्र लक्ष्यस्कार, प्रदीप सिंह, कैलाश माली, वीराराम सुथार, महेंद्र चौधरी, आकाश रिजवानी, अविनाश, दक्ष सहित समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से बच्चों को स्वेटर वितरित कर मानव सेवा का संदेश दिया।

