खुशियाँ बाँटें अभियान के तहत बच्चों को मिला ठंड से बचाव, 54 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण
सरूपगंज (राजस्थान): सरूपगंज क्षेत्र में ठंड के मौसम को देखते हुए श्री गणेश युवा सेवा संगठन, सिरोही द्वारा चलाए जा रहे “खुशियाँ बाँटें अभियान” के अंतर्गत एक सराहनीय पहल की गई। इस अभियान के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय सोसलाई मांडवाड़ा देव के विद्यार्थियों के बीच ऊनी स्वेटरों का वितरण किया गया, जिससे बच्चों को ठंड से राहत मिल सके।
स्वेटर वितरण कार्यक्रम में आरपी ब्लॉक पिण्डवाड़ा के प्रतिनिधि मोहनलाल परमार के सानिध्य में कुल 54 बच्चों को स्वेटर प्रदान किए गए। संगठन के सदस्य रणजीत जीनगर ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत जरूरतमंद बच्चों तक सहायता पहुँचाना है, ताकि वे ठंड के मौसम में भी नियमित रूप से विद्यालय आ सकें और पढ़ाई में कोई बाधा न आए।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को सेवा भावना से जुड़ने, समाज के प्रति जिम्मेदारी समझने और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। संगठन ने बताया कि खुशियाँ बाँटें अभियान के अंतर्गत आगे भी ऐसे सामाजिक कार्य निरंतर किए जाएंगे, जिससे शिक्षा और मानवीय संवेदनाओं को मजबूती मिल सके।
इस अवसर पर भामाशाह कांतिलाल जीनगर, शांति देवी, इंद्रा खत्री, जगदीश, रौनक देव, ललित, आशीष तथा विद्यालय स्टाफ मुकेश का विशेष आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में जितेंद्र बासफोड़, दीपक कलावत, महेंद्र चौधरी, आकाश रिजवानी, अविनाश, दक्ष सहित अन्य सहयोगी भी मौजूद रहे।
स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक प्रयास न केवल जरूरतमंद बच्चों की मदद करते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक सोच और सेवा की भावना को भी बढ़ावा देते हैं।

