रहली में नशे का जाल: अवैध कारोबार से गांव की शांति भंग, युवा पीढ़ी बर्बादी की कगार पर
नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश) संवाददाता राजकुमार दुबे: मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले अंतर्गत गोटेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम रहली सहित आसपास के इलाकों में इन दिनों नशे का अवैध कारोबार गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, क्षेत्र में सट्टा, अवैध शराब, स्मैक, गांजा और अन्य नशीले पाउडर का खुलेआम क्रय-विक्रय किया जा रहा है, जिससे न केवल कानून-व्यवस्था प्रभावित हो रही है बल्कि सामाजिक माहौल भी तेजी से बिगड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि नशे के इस काले कारोबार का सबसे बड़ा दुष्प्रभाव गांव की युवा पीढ़ी पर पड़ रहा है। नशे की लत में फंसे युवक धीरे-धीरे अपने भविष्य के साथ-साथ अपने परिवारों को भी तबाही की ओर धकेल रहे हैं। कई घरों में आर्थिक तंगी, पारिवारिक कलह और सामाजिक तनाव बढ़ गया है, जिससे पूरे गांव में असुरक्षा का माहौल बन गया है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि नशे के कारोबारियों की वजह से गांव में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। आए दिन मारपीट, विवाद और आपसी झगड़ों की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे ग्रामीणों का सामान्य जीवन प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि यदि समय रहते इस अवैध गतिविधि पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो क्षेत्र में कोई बड़ी और गंभीर अप्रिय घटना घट सकती है।
पीड़ित ग्रामीण परिवारों ने पुलिस प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। उनका कहना है कि अवैध नशे के कारोबार पर कठोर कार्रवाई कर दोषियों को जेल भेजा जाए, ताकि गांव का माहौल फिर से शांतिपूर्ण बन सके और गरीब व मजदूर परिवार बिना भय के अपना जीवन यापन कर सकें। ग्रामीणों को उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ठोस कदम उठाएगा और रहली को नशामुक्त बनाने की दिशा में प्रभावी कार्रवाई करेगा।

