सारण में फाइनेंस कंपनी की बड़ी कार्रवाई, रिटायर्ड दारोगा का मार्केट कॉम्प्लेक्स सीज, नीलामी की तैयारी
सारण (बिहार): मांझी नगर पंचायत के मियांपट्टी मोड़ पर स्थित लाखों रुपये की लागत से निर्मित एक मार्केट कॉम्प्लेक्स भवन को मंगलवार को एक निजी फाइनेंस कंपनी ने मजिस्ट्रेट और पुलिस की मौजूदगी में विधिवत सीज कर दिया। यह भवन बिहार पुलिस के एक रिटायर्ड दारोगा का बताया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद कंपनी कर्मियों ने बताया कि आगे की प्रक्रिया के तहत भवन की नीलामी भी कराई जाएगी।
फाइनेंस कंपनी के प्रतिनिधियों के अनुसार, संबंधित रिटायर्ड दारोगा ने एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से ऋण लेकर इस भवन का निर्माण कराया था, लेकिन निर्धारित समय पर लोन की किस्तें जमा नहीं की गईं। लगातार बकाया रहने के बाद कंपनी ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पुलिस निगरानी में जब्ती की कार्रवाई की।
वहीं, इस मामले में पीड़ित रिटायर्ड दारोगा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके ही बेटे ने फाइनेंस कंपनी से मिलीभगत कर फर्जी हस्ताक्षर के जरिए लोन उठाया। उन्होंने इसे एक साजिश बताते हुए कहा कि बिना उनकी जानकारी के कागजातों पर हस्ताक्षर कर यह पूरा मामला रचा गया है। रिटायर्ड दारोगा ने न्याय की मांग करते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की आवश्यकता बताई है।
इस घटना के बाद इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है। स्थानीय लोग इसे फाइनेंस कंपनियों की सख्त वसूली कार्रवाई और पारिवारिक विवाद से जुड़ा गंभीर मामला मान रहे हैं। अब देखना यह होगा कि इस प्रकरण में आगे कानूनी कार्रवाई किस दिशा में जाती है और आरोपों की सच्चाई क्या सामने आती है।

