प्रेम विवाह की रंजिश में सिवाईपट्टी गोलीकांड का खुलासा, मृतक के ससुर व मामा गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर (बिहार): सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के बनघारा गांव में 11/12 जनवरी 2026 की रात हुए गोलीकांड व हत्या मामले का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। इस सनसनीखेज वारदात में पुलिस ने मृतक के ससुर और पत्नी के मामा को गिरफ्तार किया है। वरीय पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर के निर्देशन में गठित विशेष टीम की त्वरित कार्रवाई से यह खुलासा संभव हो सका।
पुलिस के अनुसार, 11 जनवरी 2026 की रात आयुष कुमार उर्फ जयराम कुमार की गोली मारकर हत्या की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूर्वी-01 एवं सिवाईपट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर एफएसएल टीम द्वारा साक्ष्य संकलन किया गया। मृतक की पत्नी के फर्दबयान के आधार पर सिवाईपट्टी थाना कांड संख्या 10/26 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी मुजफ्फरपुर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के अनुश्रवण और एसडीपीओ पूर्वी-01 के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम में जिला आसूचना इकाई एवं सिवाईपट्टी थाना पुलिस को भी शामिल किया गया। मानवीय और तकनीकी सूचना के आधार पर लगातार छापेमारी की गई।
इसी क्रम में 12 जनवरी 2026 को मिली पुख्ता सूचना पर पुलिस ने प्रेम कुमार (मृतक का ससुर) और अभिषेक कुमार उर्फ हंसलाल कुमार (मृतक की पत्नी का मामा) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ और अनुसंधान में यह तथ्य सामने आया कि मृतक आयुष कुमार ने करीब डेढ़ वर्ष पूर्व अपने गांव की ही एक लड़की से प्रेम विवाह किया था, जिससे पत्नी का परिवार नाराज था। इसी रंजिश में हत्या की साजिश रची गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किए हैं। वहीं, घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मृतक आयुष कुमार का भी पूर्व आपराधिक इतिहास रहा है, जिसकी विस्तृत जांच की जा रही है।

