मकर संक्रांति पर नर्मदा घाट ‘सेफ ज़ोन’: ड्रोन–सीसीटीवी से 24 घंटे निगरानी, महिला सुरक्षा व ट्रैफिक के पुख्ता इंतज़ाम
भोपाल (मध्यप्रदेश) संवाददाता राजकुमार दुबे: मकर संक्रांति के पावन अवसर पर जिले के विभिन्न नर्मदा तटों पर आयोजित धार्मिक मेलों को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग ने व्यापक और हाईटेक इंतज़ाम किए हैं। श्रद्धालुओं की संभावित भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा, यातायात, स्वास्थ्य और निगरानी के समन्वित प्रबंध लागू किए गए हैं।
नर्मदा घाटों और मेला क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। संवेदनशील घाटों पर विशेष निगरानी के साथ गोताखोर दल और एसडीआरएफ को अलर्ट मोड पर रखा गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।
कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जहां से 24 घंटे निगरानी की जाएगी। भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा पर निरंतर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों के साथ ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है, जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत नियंत्रण संभव हो सके।
महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए महिला पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई है। यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है, जबकि वाहनों के लिए निर्धारित पार्किंग स्थलों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक उपचार केंद्रों और एंबुलेंस की तैनाती भी की गई है।
एसपी डॉ. ऋषिकेश मीना की अपील:
पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर डॉ. ऋषिकेश मीना ने श्रद्धालुओं और आमजन से शांति, सौहार्द और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं से दूर रहने तथा केवल आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करने का आग्रह किया।
डॉ. मीना ने स्नान के दौरान निर्धारित नियमों का पालन करने, गहरे पानी में न जाने, बच्चों और बुजुर्गों पर विशेष ध्यान रखने तथा किसी भी आपात स्थिति में घबराए बिना पुलिस, होमगार्ड या डायल 112 पर तत्काल सूचना देने का अनुरोध किया। साथ ही यातायात नियमों का पालन करने, अवैध या सड़क किनारे वाहन खड़ा न करने और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में कीमती सामान की स्वयं सुरक्षा करने की सलाह दी।
नरसिंहपुर पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मकर संक्रांति का यह पावन पर्व जिले में पूर्ण सुरक्षा, शांति और श्रद्धा के वातावरण में संपन्न कराया जाएगा।

