12 घंटे में अपहरण कांड का खुलासा, सारण पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 10 वर्षीय बालक सकुशल बरामद
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: बनियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम खबसी से 10 वर्षीय बालक सन्नी कुमार के अपहरण की सूचना मिलते ही सारण पुलिस ने त्वरित और अचूक कार्रवाई करते हुए महज 12 घंटे के भीतर कांड का सफल उद्भेदन कर लिया। वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया गया और लगातार सर्च ऑपरेशन व छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसके परिणामस्वरूप अपहृत बालक को सकुशल बरामद कर लिया गया।
पुलिस की इस कार्रवाई में बनियापुर थाना एवं जिला आसूचना इकाई की संयुक्त टीम ने तकनीकी अनुसंधान और सतत छापेमारी के आधार पर अपहरण कांड में संलिप्त अभियुक्त छठु कुमार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान छठु कुमार, पिता बच्चु सिंह, निवासी चंचौरा, थाना मुफस्सिल, जिला सारण के रूप में की गई है। पुलिस ने उसके पास से अपहृत बालक के साथ-साथ एक मोबाइल फोन, एक टोटो वाहन और एक चाकू भी बरामद किया है।
इस संबंध में बनियापुर थाना कांड संख्या 59/26 दर्ज कर ली गई है तथा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पूरे ऑपरेशन में थानाध्यक्ष बनियापुर एवं थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी-कर्मी तथा जिला आसूचना इकाई, सारण की अहम भूमिका रही। सारण पुलिस ने एक बार फिर यह साबित किया है कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और नागरिकों की सुरक्षा के लिए वह सदैव तत्पर है।

