गणतंत्र दिवस की तैयारियों का जायजा, राजेंद्र स्टेडियम में डीएम व एसएसपी ने किया परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर शनिवार, 24 जनवरी 2026 को जिलाधिकारी, सारण एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण ने संयुक्त रूप से राजेंद्र स्टेडियम, छपरा में आयोजित परेड के पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने परेड में शामिल पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा किए जा रहे अभ्यास का बारीकी से अवलोकन किया और व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने परेड की अनुशासनात्मक एकरूपता, कदमताल की सटीकता, ड्रिल की गुणवत्ता तथा विभिन्न टुकड़ियों के बीच समन्वय को और अधिक प्रभावी एवं आकर्षक बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय गौरव का पर्व है, इसलिए परेड में अनुशासन, तालमेल और प्रस्तुति उच्च स्तर की होनी चाहिए।
वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सभी अधिकारी एवं जवान पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें, ताकि गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामय, अनुशासित और भव्य रूप से संपन्न हो सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिले में कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा के साथ-साथ समारोह की सफलता सर्वोच्च प्राथमिकता है।

