सात निश्चय–2 योजना को मिली गति, सुधा दुग्ध बूथ का हुआ उद्घाटन
सिवान (बिहार): मुख्यमंत्री के सात निश्चय–2 योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा प्रत्येक प्रखंड में सुधा दुग्ध बूथ की स्थापना की जा रही है। इसी क्रम में सिवान जिले के सिसवन प्रखंड अंतर्गत चैनपुर बाज़ार में स्थापित सुधा दुग्ध बूथ का विधिवत उद्घाटन किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम कॉम्फेड, बिहार सरकार के वरीय अधिकारी रुपेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार एवं अंचलाधिकारी पंकज कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
उद्घाटन अवसर पर अधिकारियों ने अपने संबोधन में कहा कि सुधा, बिहार सरकार की एक विश्वसनीय दुग्ध ब्रांड है, जो कॉम्फेड के माध्यम से राज्य के लाखों दुग्ध किसानों के हित में कार्य कर रही है। सुधा ब्रांड के अंतर्गत उत्पादित दूध एवं दुग्ध उत्पाद शुद्धता, गुणवत्ता और पोषण के उच्च मानकों के साथ उपभोक्ताओं तक पहुँचाए जाते हैं, जिससे आम लोगों को सुरक्षित और स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद मिलते हैं।
अधिकारियों ने यह भी कहा कि इस तरह के दुग्ध बूथों की स्थापना से उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर शुद्ध दुग्ध उत्पाद उपलब्ध होंगे, वहीं स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलेगा और दुग्ध किसानों की आय में भी वृद्धि होगी। यह पहल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
उद्घाटन के दौरान दुग्ध बूथ के संचालक शशि भूषण तिवारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही विपणन पदाधिकारी तिरहुत दुग्ध संघ (तिमुल) मुज़फ्फ़रपुर श्री मुकेश कुमार, फील्ड ऑफिसर श्री विकास कुमार सिंह, वितरक श्री दिलीप कुमार सिंह, सिवान जिले के वितरक श्री जितेंद्र सिंह एवं एरिया इंचार्ज श्री कुणाल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
चैनपुर बाज़ार में स्थापित यह सुधा दुग्ध बूथ आसपास के क्षेत्रों के लोगों को शुद्ध, पौष्टिक एवं गुणवत्तापूर्ण दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराएगा और सिवान जिले के विकास के साथ आत्मनिर्भर बिहार के संकल्प को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा।

