सक्रिय पुलिसिंग में सारण पुलिस को बड़ी सफलता, 25 हजार का इनामी वांछित अभियुक्त घुघल नट गिरफ्तार
सारण (बिहार): सारण जिले में सक्रिय पुलिसिंग के तहत अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर जिले में वांछित एवं फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ एवं कोपा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने सघन छापेमारी अभियान चलाते हुए 25 हजार रुपये के इनामी वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान कोपा थाना कांड संख्या 203/21, दिनांक 05 दिसंबर 2021, धारा 461/379 भादवि के वांछित अभियुक्त घुघल नट उर्फ घोघल नट के रूप में हुई है। अभियुक्त दाउदपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर चट्टी का निवासी बताया गया है। गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की जा रही है तथा अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास काफी लंबा रहा है। उसके विरुद्ध इसुआपुर, तरैया, माँझी एवं दाउदपुर थाना क्षेत्रों में डकैती, लूट, आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में दर्ज अनेक आपराधिक मामले पूर्व से लंबित हैं। इन मामलों के चलते अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहा था और उस पर इनाम घोषित किया गया था।
इस कार्रवाई में कोपा थाना के थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी तथा एसटीएफ की विशेष टीम शामिल रही। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा, ताकि आम जनता को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।

