जमीनी विवाद में झड़प, एक व्यक्ति घायल; भेल्दी पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति सामान्य
सारण (बिहार): सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-722 पर जमीनी विवाद को लेकर हुई झड़प में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 जनवरी 2026 की रात्रि लगभग 8 बजे भेल्दी थाना को घटना की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को तत्काल चिकित्सीय उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गरखा भेजा गया। प्राथमिक उपचार के उपरांत चिकित्सकों ने घायल की स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, छपरा रेफर कर दिया।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह घटना आपसी जमीनी विवाद से जुड़ी हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा विधि-सम्मत कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है तथा दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वर्तमान में क्षेत्र की विधि-व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है और किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की गई है।

