जवाहरलाल नेहरू विद्यापीठ में सरस्वती पूजा और नेताजी जयंती का भावपूर्ण संगम, भक्ति व देशप्रेम से गूंजा परिसर
कोलकाता (पश्चिम बंगाल): कोलकाता के बाबूबाजार (खिदिरपुर) स्थित जवाहरलाल नेहरू विद्यापीठ (बॉयज़) हाई स्कूल में वसंत पंचमी के पावन अवसर पर सरस्वती पूजा एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती का आयोजन भक्ति, अनुशासन और देशप्रेम की भावना के साथ बड़े ही हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। विद्यालय परिसर में छात्रों द्वारा स्वयं हस्तनिर्मित एक आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण किया गया, जिसमें विधिवत रूप से माता सरस्वती की प्रतिमा की स्थापना कर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती के पूजन से हुई, जिसमें विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्रों ने श्रद्धा पूर्वक भाग लिया। पूजा उपरांत प्रसाद वितरण किया गया, जिससे पूरे परिसर में उल्लास और सौहार्द का वातावरण बना रहा। इसके पश्चात नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर विद्यालय के पूर्व वरिष्ठ शिक्षक शक्ति पाल ने नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्रों ने नेताजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनके विचारों और देशभक्ति को नमन किया।
एक ही दिन सरस्वती पूजा और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती होने के कारण विद्यालय में ज्ञान, संस्कार और राष्ट्रप्रेम का अनूठा संगम देखने को मिला। छात्रों में शिक्षा के प्रति समर्पण के साथ-साथ देश के प्रति जिम्मेदारी और प्रेरणा की भावना स्पष्ट रूप से झलकती रही। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कौशिक साधुखान, नितेश्वर चौधरी, शाश्वती मुखर्जी, सुनीता राउत, राजेंद्र रजक, मृत्युंजय सिंह, गिरिजेश शर्मा, राजेश शर्मा, बब्लू सिंह एवं विनोद यादव की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही।

