सीएसपी लूट के बाद दहशत में संचालक, मटियार में ठप पड़ी बैंकिंग सेवाएं
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: विगत दिनों मांझी प्रखंड के मटियार पंचायत स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) में हुई लूट की घटना के बाद सीएसपी संचालक अजीत कुमार सिंह गहरे भय के साए में हैं। दहशत का आलम यह है कि घटना के बाद से उन्होंने सीएसपी खोलना बंद कर दिया है, जिससे पंचायत और आसपास के ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है। ग्रामीणों को नकद निकासी, जमा, पेंशन और अन्य जरूरी लेन-देन के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सीएसपी संचालक अजीत कुमार सिंह ने बताया कि 7 जनवरी को हथियार के बल पर अपराधियों ने करीब एक लाख 85 हजार रुपये नकद लूट लिए और मौके से फरार हो गए। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी इलाके के कई सीएसपी लूट की घटनाओं का शिकार हो चुके हैं, जिसके कारण सभी सीएसपी संचालकों में भय का माहौल व्याप्त है। उनका कहना है कि जब तक अपराधियों और उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक सीएसपी खोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। उन्होंने यह भी आशंका जताई कि इस वारदात में स्थानीय स्तर पर किसी लाइनर की भूमिका हो सकती है।
मटियार पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि जय प्रकाश महतो ने मौके पर मौजूद रहकर कहा कि सीएसपी बंद होने से क्षेत्र के लोगों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सारण के आरक्षी अधीक्षक से मांग की कि अविलंब लूटकांड में शामिल अपराधियों और लाइनर की गिरफ्तारी की जाए, ताकि ग्रामीणों का भरोसा बहाल हो सके और बैंकिंग सेवाएं फिर से शुरू हो सकें।
स्थानीय महिलाओं ने भी अपनी पीड़ा साझा करते हुए कहा कि सीएसपी बंद होने से उन्हें सबसे अधिक दिक्कत हो रही है। पेंशन, सामाजिक सुरक्षा राशि और अन्य सरकारी योजनाओं की रकम निकालने के लिए उन्हें दूर-दराज के बैंकों में जाना पड़ रहा है, जो समय और पैसे दोनों की बर्बादी है।
इस संबंध में मांझी थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी देव आशीष हंस ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही लूटकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। उन्होंने लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की।
मौके पर चंदन सिंह, गोलू कुमार, सेवा निवृत्त सेना के जवान योगेन्द्र सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे, जिन्होंने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और सीएसपी को पुनः सुचारू कराने की मांग की।

