यूपी-बिहार सीमा पर मांझी पुलिस का अब तक का सबसे बड़ा प्रहार, 25 अवैध शराब भट्ठियां ध्वस्त, 12 हजार लीटर अर्द्धनिर्मित शराब नष्ट
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी थाना पुलिस ने यूपी–बिहार सीमा से सटे गोपालनगर दियारा क्षेत्र में अवैध देसी शराब कारोबारियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए ताबड़तोड़ अभियान चलाया है। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष देव आशीष हंस के नेतृत्व में मंगलवार को की गई इस बड़ी कार्रवाई में पुलिस टीम ने एक साथ 25 अवैध शराब भट्ठियों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। अभियान के दौरान पुलिस ने करीब 12 हजार लीटर अर्द्धनिर्मित देसी शराब को मौके पर ही विनष्ट किया, साथ ही शराब बनाने में प्रयुक्त भारी मात्रा में कच्चा माल और उपकरण भी बरामद किए।
पुलिस के अनुसार यह अभियान लंबे समय से मिल रही गुप्त सूचनाओं के आधार पर योजनाबद्ध तरीके से चलाया गया। दियारा क्षेत्र में फैले अवैध शराब के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से पुलिस ने एक साथ कई ठिकानों पर कार्रवाई की, जिससे शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
इससे पहले सोमवार की रात भी मांझी थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर विशेष अभियान चलाकर शराब पीने के आरोप में नौ नशेड़ियों को गिरफ्तार किया था। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से यह साफ संकेत मिल रहा है कि पुलिस अवैध शराब कारोबार के खिलाफ किसी भी तरह की ढील देने के मूड में नहीं है।
इस महाअभियान में यूपी सीमा पर स्थित गोपालनगर पुलिस चौकी में तैनात पुलिस कर्मियों का भी भरपूर सहयोग मिला। संयुक्त कार्रवाई के कारण सीमा क्षेत्र में सक्रिय शराब कारोबारियों के लिए पुलिस से बच पाना मुश्किल हो गया है।
अभियान में एएसआई मिथिलेश कुमार, अमेरिका साह, संतोष कुमार, धीरेंद्र कुमार, रोहित कुमार एवं ज्ञान कुमार के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल, दफादार और चौकीदार शामिल थे। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में दहशत का माहौल व्याप्त है, वहीं स्थानीय लोगों ने भी इस कदम की सराहना की है।

