सारण: अंतर-जिला चोरी गिरोह का भंडाफोड़, गोदाम चोरी कांड का सफल उद्भेदन, तीन शातिर गिरफ्तार
सारण (बिहार): गरखा थाना क्षेत्र में हुई बड़ी चोरी की घटना का सारण पुलिस ने सफल उद्भेदन करते हुए एक सक्रिय अंतर-जिला चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है। यह कार्रवाई वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर सक्रिय पुलिसिंग के तहत की गई।
जानकारी के अनुसार, 10 दिसंबर 2025 को गरखा थाना क्षेत्र के जसोसती पोखरा के पीछे, मुबारकपुर जाने वाली सड़क पर स्थित एक गोदाम का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि उन्होंने उक्त गोदाम किराये पर लेकर उसमें चिउरा मिल से संबंधित अनाज का भंडारण किया था। चोरों ने ट्रक के माध्यम से बड़ी मात्रा में अनाज चोरी कर लिया था। इस संबंध में गरखा थाना कांड संख्या 951/25 दर्ज कर जांच शुरू की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष गरखा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर तकनीकी अनुसंधान किया गया। सीडीआर विश्लेषण और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि एक संगठित गिरोह द्वारा पिछले दो माह के भीतर विभिन्न जिलों के करीब 12 थाना क्षेत्रों में इसी तरह की चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है।
अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने गिरोह के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी किया गया अनाज बरामद किया गया। साथ ही यह भी खुलासा हुआ कि सोनपुर थाना क्षेत्र में स्टील बार चोरी की घटना भी इसी गिरोह द्वारा की गई थी, जिसमें स्टील बार की बरामदगी भी अभियुक्तों के पास से की गई है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से आगे की पूछताछ और अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सानू कुमार, सबरेश कुमार और अनिल राय के रूप में हुई है, जो मुजफ्फरपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के निवासी हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार इन अभियुक्तों के विरुद्ध गरखा, सोनपुर, बोचहा, पचरुखी, गोरौल और चिरैया थाना क्षेत्रों में चोरी से जुड़े कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं, जिससे इनके संगठित अपराधी होने की पुष्टि होती है।
पुलिस ने अभियुक्तों के पास से कुल 930 किलोग्राम चना, 4500 किलोग्राम चना दाल और 1170 किलोग्राम मटर दाल बरामद की है। इस पूरी कार्रवाई में गरखा थानाध्यक्ष सहित थाना के अन्य पदाधिकारी और कर्मी शामिल रहे। सारण पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में संगठित अपराध के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

