बाबा गंगाराम वेद विद्यालय में पं. अजीत पाण्डेय की 8वीं पुण्यतिथि, वैदिक वातावरण में भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा आयोजित
सारण (बिहार): सारण जिले के मांझी प्रखण्ड के जई छपरा में स्थित बाबा गंगाराम वेद विद्यालय में सनातन एवं वैदिक संस्कृति के संवर्धन–संरक्षण के लिए समर्पित रहे पंडित अजीत पाण्डेय की 8वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संपूर्ण वातावरण वैदिक मंत्रोच्चार, वेदध्वनि और श्रद्धा से ओत-प्रोत रहा, जिसने उपस्थित जनों को भावुक कर दिया।
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि के रूप में पूज्य स्वामी आत्मप्रेमानंद जी एवं श्रीराम वेदविद्या प्रतिष्ठान के संरक्षक श्री वीरेंद्र तिवारी ‘क्रांति बाबा’ उपस्थित रहे। गुरुकुल के विप्र वटुकों द्वारा उच्चारित वेद मंत्रों के बीच दोनों अतिथियों ने पूजन कर पंडित अजीत पाण्डेय को पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर क्रांति बाबा ने अपने उद्बोधन में कहा कि पंडित अजीत पाण्डेय ने लगभग दो दशक पूर्व सनातन संस्कृति के संरक्षण के लिए जो बीज बोया था, वह आज बिहार के सबसे पिछड़े क्षेत्रों में वेद विद्यालय के रूप में सशक्त और जीवंत रूप में विकसित हो रहा है।
कार्यक्रम के संयोजक विश्वजीत पाण्डेय ने भावुक शब्दों में अपने पिता को स्मरण करते हुए कहा कि पंडित अजीत पाण्डेय न केवल एक कर्मठ सनातनी थे, बल्कि उनका संपूर्ण जीवन वैदिक मूल्यों और संस्कारों के प्रति समर्पित रहा। उन्होंने कहा कि पिता के विचार और संघर्ष आज भी उन्हें प्रेरणा देते हैं और उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए सनातन संस्कृति से जुड़ने का मार्ग प्रशस्त करेगा।
श्रद्धांजलि सभा में सुनील पाण्डेय, सुरेश पाण्डेय, विनय पाण्डेय, मंटू सिंह, स्वामीनाथ यादव, राजू शर्मा, गुरुकुल के आचार्य मूलचंद्र पाण्डेय, संतोष पटेल, परमात्मा सिंह, जैकी वर्मा, पंकज साह सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी, सनातन धर्मावलंबी, विप्र वटुक और ग्रामीण मौजूद रहे। वक्ताओं ने पंडित अजीत पाण्डेय के जीवन, उनके संघर्ष और सनातन धर्म के प्रति उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम का समापन सनातन संस्कृति के संरक्षण, वैदिक परंपरा को आगे बढ़ाने और गुरुकुल परंपरा को सुदृढ़ करने के सामूहिक संकल्प के साथ किया गया। उपस्थित लोगों ने एक स्वर में यह संदेश दिया कि पंडित अजीत पाण्डेय का सपना और उनका वैचारिक संघर्ष आने वाले समय में और भी मजबूती से आगे बढ़ेगा।

