एकमा में विधायक धूमल सिंह का औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य व्यवस्था पर सख्ती और विकास कार्यों में सुधार के निर्देश
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: एकमा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह ने सोमवार को अंचल, प्रखंड और स्वास्थ्य विभाग का औचक निरीक्षण कर प्रशासनिक व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यालयों में कार्यप्रणाली की समीक्षा की और अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दिया कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पत्रकारों से बातचीत में विधायक ने कहा कि एकमा विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति पहले की तुलना में तेज हुई है और इसका लाभ आम जनता को दिखने लगा है।
स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षण के दौरान विधायक धूमल सिंह ने चिकित्सा व्यवस्था में पाई गई खामियों पर नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं आम लोगों से सीधे जुड़ी होती हैं, इसलिए इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कुछ बिंदुओं पर तत्काल सुधार करने का भी निर्देश दिया, ताकि क्षेत्र के लोगों को बेहतर इलाज मिल सके।
इसके बाद विधायक ने एकमा नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत भोरहोपुर पोखरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क निर्माण में पाई गई कमियों को लेकर उन्होंने बुडको के प्रोजेक्ट डायरेक्टर और सहायक प्रोजेक्ट डायरेक्टर को स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में सुधार किया जाए। साथ ही मंदिर और पोखरा के सौंदर्यीकरण को लेकर लाइटिंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया गया, ताकि क्षेत्र की पहचान और आकर्षण और मजबूत हो सके।
विधायक धूमल सिंह ने इस अवसर पर एकमा विधानसभा क्षेत्र के लिए एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि यहां जल्द ही एक डिग्री कॉलेज की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा की सुविधा क्षेत्र में उपलब्ध होने से युवाओं को बाहर नहीं जाना पड़ेगा और स्थानीय स्तर पर शैक्षणिक माहौल मजबूत होगा।
निरीक्षण के दौरान जदयू के प्रदेश महामंत्री रौशन सिंह भबानी, विपिन सिंह, बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता और सैकड़ों स्थानीय लोग मौजूद रहे। विधायक के इस औचक निरीक्षण को लेकर क्षेत्र में प्रशासनिक हलचल तेज रही और आम लोगों ने इसे विकास कार्यों के प्रति गंभीर पहल के रूप में देखा।

