सीतामढ़ी–शिवहर में विकास की रफ्तार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 600 करोड़ से अधिक की योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास
सीतामढ़ी/शिवहर (बिहार): बिहार में सुशासन, विकास और समृद्धि के संकल्प के साथ संचालित समृद्धि यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सीतामढ़ी एवं शिवहर जिले का व्यापक भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकास योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया, अधिकारियों के साथ प्रगति की समीक्षा की और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सीतामढ़ी जिले में मुख्यमंत्री ने 346 करोड़ रुपये की लागत से 41 योजनाओं का शिलान्यास तथा 208.12 करोड़ रुपये की लागत से 26 योजनाओं का उद्घाटन किया। भ्रमण के क्रम में बेलसंड प्रखंड अंतर्गत चंदौली पुल का उद्घाटन किया गया, जिससे स्थानीय आवागमन को बड़ी सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही बागमती तटबंध का निरीक्षण कर बाढ़ नियंत्रण एवं सुरक्षा कार्यों की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने चंदौली स्थित हितनारायण उच्च विद्यालय में नवनिर्मित पुस्तकालय, ओपन जिम एवं नक्षत्र वाटिका का भी उद्घाटन किया, जिससे शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
वहीं शिवहर जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 17 करोड़ रुपये की लागत से 28 योजनाओं का शिलान्यास तथा 42 करोड़ रुपये की लागत से 75 योजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान देकुलीधाम मंदिर परिसर का उद्घाटन एवं निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही जिले में नवनिर्मित बस स्टैंड का उद्घाटन कर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में अहम कदम उठाया गया। प्रगति यात्रा के दौरान पूर्व में घोषित योजनाओं का भी विधिवत शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया।
मुख्यमंत्री ने दोनों जिलों में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास योजनाओं की अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा की और निर्देश दिया कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए और जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जिला प्रशासन को सक्रिय एवं संवेदनशील रहना होगा। इस अवसर पर सीतामढ़ी एवं शिवहर में आयोजित जन-संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से मुख्यमंत्री ने आम जनता को भी संबोधित किया।

