सरस्वती पूजा को लेकर मांझी पुलिस अलर्ट, शांति व्यवस्था हेतु 160 लोगों पर की गई एहतियाती कार्रवाई
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: आगामी 23 जनवरी को मनाई जाने वाली सरस्वती पूजा को शांति, सौहार्द और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने को लेकर मांझी थाना पुलिस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। विधि-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बीएनएसएस की धारा 126 तथा पुराने कानून की धारा 107 के तहत लगभग 160 व्यक्तियों के विरुद्ध एहतियाती कार्रवाई की है।
इस संबंध में मांझी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी देव आशीष हंस ने बताया कि सरस्वती पूजा जैसे संवेदनशील पर्व को देखते हुए थाना क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है। पुलिस प्रशासन किसी भी तरह से शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं करेगा। क्षेत्र में सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है।
थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए चिन्हित व्यक्तियों के खिलाफ यह एहतियाती कदम उठाया गया है। बीएनएसएस की धारा 126 सार्वजनिक शांति बनाए रखने के लिए संभावित उपद्रवियों पर लागू की जाती है, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था को समय रहते रोका जा सके।
पुलिस प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह, उकसावे या आपत्तिजनक गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, जिससे समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके और पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो।

