बिहार में हत्या की साजिश रच रहा अपराधी हथियार व स्मैक के साथ गिरफ्तार
भागलपुर (बिहार): सक्रिय पुलिसिंग के तहत बिहार पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिनांक 16 जनवरी 2026 को गुप्त सूचना के आधार पर सुलतानगंज थाना क्षेत्र में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक अपराधकर्मी को अवैध हथियार, जिंदा कारतूस, मोबाइल और मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान कोलगामा गांव निवासी मृत्युंजय यादव के रूप में हुई है, जो सुलतानगंज थाना कांड संख्या 23/2026 के वादी की हत्या की फिराक में घूम रहा था।
पुलिस को मिली सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने कोलगामा बगीचा इलाके में छापेमारी कर आरोपी को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन, करीब 14 ग्राम स्मैक और 2260 रुपये नकद बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार, आरोपी का आपराधिक इतिहास भी रहा है और वह पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया गया है।
भागलपुर पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है और उसके नेटवर्क के अन्य लोगों की पहचान करने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। बरामद हथियार और मादक पदार्थ को जब्त कर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में संभावित बड़ी वारदात टल गई है।
बिहार पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते अपराध पर अंकुश लगाया जा सके। सक्रिय पुलिसिंग और त्वरित कार्रवाई से अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश दिया गया है कि कानून से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

