अंतर्राज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह पर बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में बैंकिंग सामग्री बरामद
मोतिहारी (पूर्वी चंपारण): सक्रिय पुलिसिंग के तहत बिहार पुलिस ने अंतर्राज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मोतिहारी जिले के साइबर थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिससे साइबर ठगी के एक संगठित नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि रामगढ़वा थाना क्षेत्र के बौधा गांव निवासी कुंदेश कुमार कुशवाहा उर्फ छोटू साइबर फ्रॉड के पैसों को खपाने के लिए सीधे-साधे लोगों के बैंक खाते और सिम कार्ड का इस्तेमाल करता है। सूचना के सत्यापन के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर कुंदेश कुमार कुशवाहा उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर रक्सौल थाना क्षेत्र के हरनाही गांव निवासी नीरज कुमार और शुभम कुमार को भी साइबर ठगी में संलिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
छापामारी के दौरान पुलिस ने अभियुक्तों के पास से चार मोबाइल फोन, 17 पासबुक, 15 चेकबुक, 16 एटीएम कार्ड, चार ब्लैंक चेक और एक क्रेडिट कार्ड बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, बरामद सामग्री का इस्तेमाल साइबर फ्रॉड से जुड़े लेनदेन और पैसों के गमन के लिए किया जा रहा था। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि गिरोह के तार अन्य राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं।
मोतिहारी पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्तों से गहन पूछताछ की जा रही है और उनके बैंक खातों, मोबाइल डाटा तथा लेनदेन की तकनीकी जांच की जा रही है। पुलिस का मानना है कि इस कार्रवाई से साइबर अपराध के एक बड़े नेटवर्क को तोड़ने में सफलता मिली है। आम जनता से अपील की गई है कि वे किसी के बहकावे में आकर अपने बैंक खाते, एटीएम या सिम कार्ड किसी को न दें, अन्यथा वे भी कानूनी कार्रवाई के दायरे में आ सकते हैं।

