बिहार के छपरा निवासी चंद्र शेखर प्रसाद सिंह को बनाया गया सातवीं बार राष्ट्रीय योग रेफरी
योगा फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा झारखंड के रांची में आयोजित 50 वां नेशनल योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में निभाएंगे महत्वपूर्ण भूमिका:
सारण (बिहार) संवाददाता धर्मेंद्र रस्तोगी: योगा फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा झारखंड के रांची में 50 वां सब जूनियर एवं जूनियर नेशनल योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप- 27 से 30 दिसंबर 2025 तक आयोजित होने वाला है। इस आयोजन को पूरा करने के लिए देश के 21 राज्यों से राष्ट्रीय स्तर पर 180 रेफरी का चयन किया गया है। जिसमें बिहार के 15 रेफरी में सारण प्रमंडल से एक मात्र चंद्र शेखर प्रसाद सिंह का चयन होने से गांव सहित जिला एवं राज्य में खुशी का माहौल बना हुआ है। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित चंद्र शेखर प्रसाद सिंह महाराष्ट्र के अमरावती विश्व विद्यालय अंतर्गत डॉ बाबा साहेब नंदूकर शारीरिक शिक्षक महाविद्यालय यवतमाल से वर्ष 2008- 09 में नियमित छात्र के रूप में डिप्लोमा इन योग एजुकेशन से प्रशिक्षित होने के बाद से लगातार सारण जिला सहित राज्य के कई जिलों में योगा प्रशिक्षक के रूप में सैकड़ों योगा प्रशिक्षक को प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित कर सारण जिला का नाम राज्य और देश में बढ़ाया है। शहर के राजेंद्र महाविद्यालय से 1987 में स्नातक करने के बाद से सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए योग से जुड़ गए। उसके बाद से लेकर अभी तक योगा को आगे बढ़ाने का कार्य अनवरत जारी है।
इस संबंध में चंद्र शेखर प्रसाद सिंह ने बताया कि भारतीय योग महासंघ के राष्ट्रीय योग रेफरी के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चयनित 180 रेफरी में आंध्र प्रदेश से 05, असम से 16, बिहार से 15, चंडीगढ़ से 05, दिल्ली से 03, गुजरात से 10, हरियाणा से 14, जम्मू एंड कश्मीर से 02, झारखंड से 11, कर्नाटका से 14, केरल से 05, महाराष्ट्र से 11, मेघालय से 01, उड़ीसा से 02, पंजाब से 11, राजस्थान से 07, तमिलनाडु से 10, तेलंगाना से 03, त्रिपुरा से 02, उत्तर प्रदेश से 16 जबकि पश्चिम बंगाल से 17 रेफरी को शामिल किया गया है। हालांकि राष्ट्रीय योग रेफरी बनने के लिए राजस्थान के जयपुर में वर्ष 2019 के दौरान पात्रता परीक्षा पास करने के बाद ही इन्हें ग्रेड सी का प्रमाण पत्र मिला है। लेकिन यह सातवां अवसर है जब इन्हें नेशनल योग रेफरी के लिए चयन किया गया है। हालांकि राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में आठवीं बार निर्णायक भूमिका निभा चुके हैं। फिलहाल राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में शामिल होकर रेफरी की भूमिका का निर्वहन करते हुए जय प्रकाश विश्वविद्यालय अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना (एन एस एस) और देश की सबसे बड़ी युवा संगठन नेहरू युवा संगठन (एन वाई के) से जुड़ कर योग के प्रति युवाओं को प्रेरित कर जोड़ने का काम कर रहे है।
सारण जिले के अमनौर प्रखंड अंतर्गत अपहर गांव निवासी भारतीय आर्मी से अवकाश प्राप्त स्व राजमणि सिंह के 58 वर्षीय पुत्र चंद्र शेखर प्रसाद सिंह को नेशनल रेफरी बनने के बाद स्थानीय विधायक कृष्ण कुमार मंटू, अमनौर प्रखंड के बीडीओ राजीव रंजन सिन्हा, रेडियंट आईटीआई सह नर्सिंग इंस्टीट्यूट के निदेशक रणजीत शांडिल्य, पूर्व जिला योग संघ के सचिव सुजीत कुमार, सारण जिला योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संरक्षण डॉ अंजू सिंह और डॉ रंजिता प्रियदर्शिनी, अध्यक्ष पारसनाथ श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र रस्तोगी, कोषाध्यक्ष सह योग प्रशिक्षिका सलोनी कुमारी, शारीरिक शिक्षक प्रमोद कुमार और सुरज कुमार, एनसीसी अधिकारी गजेंद्र सिंह सहित सारण जिले के योग प्रेमियों के द्वारा बधाई दी गई है।

