रिविलगंज के सिताब दियारा से 1486 लीटर विदेशी शराब बरामद
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: वरीय पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर जिले में चल रहे “नशा मुक्त सारण” अभियान के तहत सारण पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। रिविलगंज थाना क्षेत्र के सिताब दियारा इलाके में छापामारी कर भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की गई है। इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है।
पुलिस के अनुसार 14 दिसंबर 2025 को रिविलगंज थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि सिताब दियारा स्थित 36 नंबर जंजीरा क्षेत्र में कुछ लोग अवैध विदेशी शराब को नाव के माध्यम से बाहर सप्लाई करने की तैयारी में हैं। सूचना मिलते ही रिविलगंज थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर छापामारी की।
छापामारी के दौरान पुलिस ने मौके से कुल 1486.56 लीटर विदेशी शराब के साथ एक लाल रंग की मोटरसाइकिल बरामद की। दियारा क्षेत्र होने और अंधेरे का फायदा उठाकर सभी अभियुक्त मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से मिले साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई को आगे बढ़ाया।
इस मामले में रिविलगंज थाना कांड संख्या 408/25 के तहत 03 नामजद अभियुक्तों एवं 01 अज्ञात वाहन मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है और पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
इस पूरी कार्रवाई में रिविलगंज थाना के थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी और कर्मी शामिल रहे। सारण पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब के परिवहन, भंडारण और कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।

