सोनपुर आइडियल 2025 के विजेता गायक रौनक रतन को राजद नेता सुधांशु रंजन ने किया सम्मानित, उज्ज्वल भविष्य की कामना
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी प्रखंड के ताजपुर पंचायत निवासी तथा सोनपुर आइडियल 2025 के विजेता गायक रौनक रतन को शुक्रवार को सारण के राजद नेता सुधांशु रंजन ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। रौनक रतन संगीत शिक्षक रत्नेश रतन के ज्येष्ठ पुत्र हैं और अपने गायन से क्षेत्र के साथ-साथ पूरे बिहार में पहचान बना चुके हैं।
सम्मान समारोह के दौरान सुधांशु रंजन ने कहा कि रौनक रतन में असाधारण प्रतिभा है और वह आने वाले समय में देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी अपने गायन के माध्यम से क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन करेगा। उन्होंने रौनक के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने रौनक रतन की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उनके निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर रहने की कामना की। समारोह का माहौल उत्साह और आत्मीयता से भरा रहा। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार संजीव शर्मा, पत्रकार मनोज सिंह, मोहित कुमार सिंह, विवेक मिश्रा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और संगीत प्रेमी मौजूद रहे।

