सारण में प्रधान शिक्षक बी के भारतीय की सराहनीय पहल, अब इस सरकारी स्कूल के बच्चे भी दिखेंगे पूरी तरह सुसज्जित!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: अब सरकारी स्कूल के बच्चे भी पूरी तरह सुसज्जित होकर आत्मविश्वास के साथ विद्यालय आते नजर आएंगे। मांझी प्रखंड के कन्या प्राथमिक विद्यालय, गोबरही टोला में नव पदस्थापित प्रधान शिक्षक बिनय कुमार भारतीय द्वारा एक सराहनीय और प्रेरणादायक पहल की गई है। BPSC से चयनित होकर विद्यालय पहुंचे प्रधान शिक्षक ने अपने वेतन से बच्चों के लिए टाई और बेल्ट तैयार कराई और शुक्रवार को विद्यालय परिसर में इसका वितरण किया। टाई और बेल्ट पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे और वे उत्साह से फूले नहीं समा रहे थे।
प्रधान शिक्षक बिनय कुमार भारतीय ने बताया कि इससे पहले विद्यालय के सभी बच्चों को आई-कार्ड भी उपलब्ध कराया जा चुका है। अब बच्चे जूता-मोजा, टाई, बेल्ट और पहचान पत्र के साथ पूरी तरह सुसज्जित होकर विद्यालय आएंगे। उन्होंने कहा कि अब सरकारी स्कूल के बच्चों को किसी भी तरह से हीन भावना का सामना नहीं करना पड़ेगा और निजी विद्यालयों के बच्चे भी उन्हें चिढ़ा नहीं पाएंगे। बच्चे भी सम्मान और गर्व के साथ स्कूल आएंगे, यही इस पहल का मुख्य उद्देश्य है।
प्रधान शिक्षक ने बताया कि विद्यालय में शैक्षणिक वातावरण को मजबूत बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रतिदिन बच्चों की डायरी जांची जाती है, नियमित होमवर्क दिया जाता है और उसका मूल्यांकन भी किया जाता है। मंथ-वाइज सिलेबस को समय पर पूरा कराया जाता है। साथ ही समय-समय पर शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया जाता है, जिससे अभिभावक भी विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था से संतुष्ट नजर आ रहे हैं और खुले मन से इसकी प्रशंसा कर रहे हैं।
गौरतलब है कि जहां आमतौर पर सरकारी विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति को लेकर समस्याएं देखी जाती हैं, वहीं प्रधान शिक्षक बिनय कुमार भारतीय के योगदान के बाद विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। अब बच्चे बिना बुलाए, खुशी-खुशी समय पर स्कूल पहुंचते हैं और पूरे समय विद्यालय में बने रहते हैं। यह बदलाव विद्यालय के सकारात्मक माहौल और शिक्षकों की मेहनत का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
इस अवसर पर सहायक शिक्षिका सैयद आशना ऐजाज, सीमा कुमारी, सुगंती कुंवर सहित विद्यालय के सभी शिक्षक एवं सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे। विद्यालय में बच्चों की मुस्कान और आत्मविश्वास इस पहल की सफलता को साफ तौर पर बयां कर रहा था।
मांझी सरकारी स्कूल, गोबरही टोला विद्यालय, प्रधान शिक्षक बिनय कुमार भारतीय, सरकारी स्कूल पहल #Manjhi #GovernmentSchool #EducationReform #SaranNews

