बनारस–नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में डीआरएम का औचक निरीक्षण, ऑन बोर्ड सफाई कर्मियों से किया सीधा संवाद
वाराणसी (उत्तर प्रदेश) : मण्डल रेल प्रबंधक, वाराणसी श्री आशीष जैन ने 12881/12582 बनारस–नई दिल्ली–बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस में तैनात OBHS (ऑन बोर्ड हाउस कीपिंग) एवं OBLD (ऑन बोर्ड लिनेन डिस्ट्रीब्यूटर) संविदा कर्मचारियों और सुपरवाइजरों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि ट्रेनों में साफ-सफाई बनाए रखना अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य है और आप सभी के गुणवत्तापूर्ण प्रयासों से यात्रियों को सुखद अनुभव और संतुष्टि प्राप्त होती है।
मण्डल रेल प्रबंधक ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ ट्रेन न केवल रेलवे की छवि को सुदृढ़ करती है, बल्कि यात्रियों के स्वास्थ्य और सुविधा से भी सीधे जुड़ी होती है। उन्होंने कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें प्रेरित किया कि इसी समर्पण और जिम्मेदारी के साथ वे अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहें।
इस अवसर पर श्री आशीष जैन ने ट्रेन में तैनात सभी OBHS एवं OBLD कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि वे ऑन बोर्ड सफाई तथा रेल पटरियों की स्वच्छता का कार्य पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करेंगे। उन्होंने विशेष रूप से यह निर्देश दिया कि ऑन बोर्ड सफाई के दौरान पटरियों पर कचरा न फेंका जाए और सभी कचरे को निर्धारित बिन बैग्स में एकत्र कर तय स्टेशनों पर निर्धारित स्थानों पर ही निस्तारित किया जाए।
कार्यक्रम के दौरान बनारस कोचिंग डिपो अधिकारी श्री विनीत रंजन सहित सभी सुपरवाइजर उपस्थित रहे। अधिकारियों ने कर्मचारियों से अपील की कि वे अपने कार्य को पूरी लगन और अनुशासन के साथ करें, ताकि यात्रियों को स्वच्छ, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिल सके।
SEO Keywords: वाराणसी डीआरएम, बनारस नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, OBHS OBLD कर्मचारी, ऑन बोर्ड सफाई, भारतीय रेलवे स्वच्छता, वाराणसी रेल मंडल
Hashtags: #IndianRailways #VaranasiDRM #OnBoardCleaning #OBHS #OBLD #RailwayNews

