सिवान पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुखिया रांधा कुमार साह हत्याकांड के सभी तीन अभियुक्त गिरफ्तार, हथियार और बुलेट मोटरसाइकिल बरामद
सिवान (बिहार): सक्रिय पुलिसिंग और त्वरित कार्रवाई के तहत सिवान पुलिस ने रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के बहुचर्चित मुखिया रांधा कुमार साह हत्याकांड में शामिल सभी तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सिवान द्वारा 11 दिसंबर 2025 को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अपराधियों के पास से हथियार, बुलेट मोटरसाइकिल और आठ मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। सिवान पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने तकनीकी अनुसंधान और मानवीय सूचना के आधार पर यह सफलता हासिल की।
गौरतलब है कि 3 दिसंबर 2025 को ग्राम फुलवरीया में सड़क किनारे बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने पंचायत गोपी पतियाव के मुखिया रांधा कुमार साह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक के परिजन के फर्द ब्यान पर रघुनाथपुर थाने में मामला दर्ज होते ही पुलिस ने तत्काल अनुसंधान प्रारंभ कर दिया था। पुलिस की त्वरित और रणनीतिक कार्रवाई के परिणामस्वरूप घटना में शामिल तीनों अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए।
गिरफ्तार अभियुक्तों में विशाल कुमार यादव (गोपी पतियाव), सत्यम कुमार राम (नदियाव) और अंकित कुमार (दूधहा) शामिल हैं। इनमें विशाल कुमार का आपराधिक इतिहास अत्यंत व्यापक है, जिसमें बिहार और उत्तर प्रदेश के अनेक थानों में दर्ज मामले शामिल हैं, जैसे—रघुनाथपुर थाना कांड संख्याएँ 48/25, 49/25, हुसैनगंज के कांड संख्याएँ 301/20, 352/25, नगर थाना 735/25, तथा यूपी के हरैया, पुरानी बस्ती, कोतवाली, सलेमपुर, चकेरी और लालगंज थानों के कई गंभीर मामले।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान 1 देशी पिस्टल, 1 बुलेट मोटरसाइकिल और 8 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है, जबकि पुलिस अन्य पहलुओं पर भी अनुसंधान कर रही है जिससे पूरे अपराध तंत्र का खुलासा संभव हो सके।
सिवान पुलिस ने पुनः स्पष्ट किया है कि कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के लिए जिले की पुलिस लगातार सतर्क और सक्रिय है। जिले के नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
SEO Keywords: सिवान पुलिस कार्रवाई, रघुनाथपुर हत्याकांड, मुखिया रांधा कुमार साह हत्या, सिवान एसटीएफ, अपराधियों की गिरफ्तारी, सिवान ब्रेकिंग न्यूज
Hashtags: #SiwanPolice #MurderCase #Raghunathpur #BreakingNews #STF #CrimeControl

