सारण में 5.76 लाख बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाने का लक्ष्य, 14 से 18 दिसंबर तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान
सारण (बिहार): सारण जिला एक बार फिर पोलियो मुक्त समाज की दिशा में बड़े स्तर पर जन-अभियान शुरू करने जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने 0 से 5 वर्ष तक के 5,76,914 बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाने का लक्ष्य तय किया है। विभाग का कहना है कि यह सिर्फ सरकारी अभियान नहीं, बल्कि पूरे समुदाय की जिम्मेदारी है, ताकि जिले का कोई भी बच्चा पोलियो की दो बूंद से वंचित न रह जाए। इसी उद्देश्य से पूरे जिले में तैयारियाँ तेज कर दी गई हैं।
अभियान की तैयारी के तहत सोमवार को छपरा सदर अस्पताल परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सुमन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एएनएम स्कूल की छात्राओं और बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मियों ने इसमें हिस्सा लिया। रैली के माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया गया कि पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से बच्चों को बचाने का सबसे आसान तरीका नियमित खुराक देना है। स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि समय पर दवा मिल जाए तो पोलियो का खतरा जीवनभर के लिए टल सकता है।
स्वास्थ्य विभाग ने इस अभियान के लिए व्यापक तैयारी की है। जिले के 6,57,597 घरों तक पहुंचने का लक्ष्य है। 1481 डोर-टू-डोर टीमें घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाएंगी। 252 ट्रांजिट टीमें स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर तैनात रहेंगी, ताकि दूसरे क्षेत्रों से आने वाले बच्चों को भी खुराक मिल सके। वहीं 36 मोबाइल टीमें स्लम बस्तियों, भट्ठों, दूरस्थ इलाकों और नदी किनारे बसे टोले-मोहल्लों में अभियान चलाएंगी। पूरे अभियान की निगरानी के लिए 543 सुपरवाइजरों की तैनाती की गई है।
अभियान में समुदाय की भागीदारी पर भी विशेष जोर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के साथ यूनिसेफ, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविकाएँ और स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाएँ घर-घर जाकर अभियान को सफल बनाने में योगदान दे रही हैं। लोगों को समझाया जा रहा है कि पोलियो उन्मूलन केवल दवा पिलाने का काम नहीं, बल्कि बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने की सामूहिक जिम्मेदारी है।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सुमन कुमार ने बताया कि पोलियो ड्रॉप पूरी तरह सुरक्षित है और सभी माता-पिता को बिना किसी भय के अपने बच्चों को यह खुराक दिलानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पोलियो मुक्त समाज तभी संभव है जब एक भी बच्चा छूटे नहीं। अभियान की शुरुआत में डीपीएम अरविंद कुमार, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद, यूनिसेफ एसएमसी आरती त्रिपाठी, वीसीसीएम अनशुमान पांडेय और शक्ति कुमार ने भी लोगों से सहयोग की अपील की।
संदेश स्पष्ट है—पोलियो की दो बूंद हर बच्चे के लिए जरूरी है, ताकि सारण का हर बच्चा सुरक्षित, स्वस्थ और निश्चिंत भविष्य पा सके।

