जिलाधिकारी ने जनता दरबार में सुनीं 24 आवेदकों की समस्याएँ, त्वरित कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देश
सारण (बिहार): जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने आज दैनिक जनता दरबार में आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए कुल 24 आवेदकों की शिकायतों पर आवश्यक निर्देश जारी किए। जनता दरबार के दौरान विभिन्न प्रकार के आवेदनों पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया, ताकि लोगों की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान हो सके।
प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभ दिलाने के लिए एक महिला द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर जिलाधिकारी ने उपविकास आयुक्त को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं, एक अन्य आवेदक ने बताया कि रिविलगंज बाईपास निर्माण के लिए उसकी भूमि का अधिग्रहण किया गया है, लेकिन उसके नाम से नोटिस जारी नहीं होने के कारण मुआवजे का भुगतान लंबित है। इस पर जिलाधिकारी ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को तत्काल जांच कर आवश्यक कदम उठाने का आदेश दिया।
एक महिला आवेदिका ने शिकायत की कि उसके घर के सामने की आम जमीन पर पड़ोसी द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है, जिससे रास्ता बाधित हो गया है। इस मामले में जिलाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी को नियमानुसार अतिक्रमण वाद चलाकर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। अन्य सभी मामलों पर भी जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध और नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा, ताकि जनता को शीघ्र राहत मिल सके।

