मांझी में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव का औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य केंद्र से पैक्स गोदाम तक व्यवस्थाओं का लिया जायजा
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण के जिला समाहर्ता वैभव श्रीवास्तव ने शनिवार को मांझी प्रखंड एवं अंचल कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांझी तथा कौरू-धौरू पैक्स गोदाम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रशासनिक व्यवस्था, जनसेवाओं की प्रगति और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की बारीकी से समीक्षा की तथा संबंधित पदाधिकारियों को समयबद्ध और पारदर्शी कार्य निष्पादन के निर्देश दिए।
प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने कार्यालय परिसर को पूर्ण रूप से साफ-सुथरा रखने तथा सभी संचिकाओं एवं अभिलेखों को व्यवस्थित ढंग से संधारित करने का स्पष्ट निर्देश दिया। उन्होंने सभी आवास सहायकों के कार्यों का प्रतिदिन पर्यवेक्षण सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही दाखिल-खारिज, परिमार्जन एवं भूमि मापी से संबंधित सभी लंबित आवेदनों को एक माह के भीतर शत-प्रतिशत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। प्रखंड कार्यालय परिसर में एक कमरा चिह्नित कर वहां VLE को बैठाकर भूमि से संबंधित आवेदनों को कार्यालय में ही प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया। इसके अलावा भूमि संबंधी सेवाओं के लिए निर्धारित सरकारी दर तालिका को बड़े बैनर के माध्यम से प्रदर्शित करने का भी निर्देश दिया गया, ताकि आमजन को सही जानकारी मिल सके।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मांझी के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सकों को ड्यूटी रोस्टर का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और मरीजों को समय पर एवं गुणवत्तापूर्ण उपचार मिलना चाहिए।
कौरू-धौरू पैक्स गोदाम के निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने पैक्स अध्यक्ष एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को धान अधिप्राप्ति के कार्य में तेजी लाने और निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत धान क्रय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा मांझी को पैक्स गोदाम के बगल में स्थित ग्रामीण सड़क का मनरेगा योजना के तहत अविलंब ईंट सोलिंग कर निर्माण कार्य पूर्ण कराने का आदेश दिया गया, ताकि किसानों और स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा मिल सके।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी मांझी एवं थानाध्यक्ष मांझी द्वारा आयोजित शनिवारीय जनता दरबार की प्रक्रिया में भी भाग लिया और वहां की सुनवाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों का निष्पादन त्वरित, निष्पक्ष और नियमानुसार किया जाए, ताकि आम लोगों को समय पर न्याय मिल सके।



