हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2025 का भव्य समापन, पर्यटन मंत्री बोले—हरिहरनाथ कॉरिडोर जल्द साकार
सारण (बिहार): 32 दिवसीय विश्वप्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2025 का मंगलवार को औपचारिक समापन हो गया। मुख्य समारोह में पर्यटन-सह-कला संस्कृति विभाग के माननीय मंत्री अरुण शंकर प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में इस वर्ष मेला आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग को विशेष बधाई दी तथा मेले में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर उनके प्रति भी आभार प्रकट किया। मंत्री ने घोषणा की कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर हरिहरनाथ कॉरिडोर का विकास किया जाएगा, ताकि सोनपुर मेले को वैश्विक पहचान दिलाई जा सके। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में पर्यटकों को और अधिक आधुनिक व सुव्यवस्थित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त राजीव रौशन ने कहा कि मेले को विविध और व्यापक स्वरूप देने के लिए कई विभागों के समन्वय से प्रभावी प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस मेले में कला के विभिन्न आयामों का संगम है—किताबों की खुशबू पुस्तक प्रेमियों को आकर्षित करती है, साहित्य प्रेमियों के लिए ज्ञान का प्रवाह है, वहीं खेल और पारंपरिक कार्यक्रमों ने मेले की गरिमा बढ़ाई है।
जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि इस वर्ष विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मेला की तैयारी जून से ही शुरू कर दी गई थी। डीएम ने बताया कि इस बार मेला में सभी वर्गों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें बच्चों के लिए माइंड फेस्ट, साहित्य प्रेमियों के लिए पहला सोनपुर साहित्योत्सव, पुस्तक प्रेमियों के लिए पुस्तकमेला, और बिहार के युवा प्रतिभाओं को मंच देने हेतु पहला सोनपुर आइडल शामिल रहा। इसके अलावा अभिनय प्रेमियों के लिए क्राफ्ट 2.0 का आयोजन भी किया गया। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित विकास कार्यों के पूरा होने पर सोनपुर मेला एक बड़े और आधुनिक स्वरूप में नजर आएगा।
समापन समारोह में सोनपुर मेला पर आधारित कॉफी टेबल बुक, सारण डायरी 2025 का विमोचन किया गया तथा मेला आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म का भी प्रदर्शन हुआ। विभागीय स्टॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ग्रामश्री मंडप, द्वितीय स्थान बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण तथा तृतीय स्थान कला संस्कृति विभाग को मिला। मेले में सक्रिय सहयोग करने वाले विभिन्न संस्थानों और व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सोनपुर विधायक विनय सिंह, छपरा विधायक श्रीमती छोटी कुमारी, जिला परिषद अध्यक्ष जयमित्रा देवी, नगर परिषद सोनपुर की अध्यक्ष, प्रमंडलीय आयुक्त सारण, जिलाधिकारी सारण, वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष, उप विकास आयुक्त यतेन्द्र कुमार पाल, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय, पर्यटन विभाग के संयुक्त सचिव राजेश रौशन समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

