दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्राथमिक शिक्षकों का जोरदार प्रदर्शन, TET अनिवार्यता वापस लेने और OPS लागू करने की मांग तेज
/// जगत दर्शन न्यूज
नई दिल्ली, 10 दिसंबर 2025
अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय के नेतृत्व में देशभर के हजारों प्राथमिक शिक्षक मंगलवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर एकत्र हुए और टीईटी (TET) अनिवार्यता को वापस लेने तथा पुरानी पेंशन योजना (OPS) की बहाली की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। संगठन का कहना है कि सरकार द्वारा अनुभवयुक्त शिक्षकों पर टीईटी को अनिवार्य करना अन्यायपूर्ण है, विशेषकर उन शिक्षकों के लिए जिनकी सेवा अवधि 20 वर्ष से अधिक हो चुकी है।
शिक्षक प्रतिनिधियों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की आड़ में सरकार टीईटी अनिवार्यता थोप रही है, जबकि दीर्घकालीन सेवा दे चुके शिक्षकों के लिए यह न केवल अव्यवहारिक है बल्कि उनकी गरिमा और अनुभव को भी कमजोर करता है। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि केंद्र और राज्य सरकारें इस विषय पर पुनर्विचार करें और टीईटी अनिवार्यता को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए।
प्रदर्शन के दौरान ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) लागू करने की मांग भी जोरदार तरीके से उठाई गई। शिक्षकों ने कहा कि नई पेंशन योजना (NPS) ने भविष्य की सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा को कमजोर किया है, इसलिए ओपीएस की बहाली अत्यावश्यक है।
सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ से भी बड़ी संख्या में शिक्षक इस प्रदर्शन में शामिल हुए। जिला अध्यक्ष अरविंद यादव, वरीय उपाध्यक्ष संजय राय, सदर प्रखंड अध्यक्ष मुकेश यादव और प्रधान सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह ने दिल्ली पहुंचकर सरकार के इस फैसले का विरोध किया। उन्होंने कहा कि टीईटी अनिवार्यता शिक्षक समुदाय के साथ सीधा अन्याय है और इसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने ओपीएस को बिना विलंब लागू करने की मांग दोहराई।
प्रधान सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि देशभर के शिक्षकों की आवाज लगातार मजबूत हो रही है और सरकार को शिक्षक हितों को ध्यान में रखते हुए जल्द सकारात्मक निर्णय लेना चाहिए।

