गैस कटिंग कर एटीएम चोरी का प्रयास, एसएसपी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण; त्वरित उन्मेदन को दिए सख्त निर्देश
सारण (बिहार): सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र स्थित गोविंद चौक के पास स्थित एसबीआई एटीएम में गुरुवार को अज्ञात चोरों द्वारा गैस कटिंग मशीन से एटीएम को क्षतिग्रस्त कर चोरी का प्रयास किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही सोनपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल को सुरक्षित कर जांच प्रारंभ कर दी। एटीएम कक्ष का शटर टूटा हुआ पाया गया, जबकि मशीन पर गैस कटिंग के स्पष्ट निशान दिखाई दिए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक सारण तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर ने तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि मामले का त्वरित उभेदन, क्षतिग्रस्त एटीएम से संबंधित संभावित चोरी गए पैसों की बरामदगी तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी रणनीति तैयार की जाए।
वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान के लिए फिंगरप्रिंट ब्यूरो और फोटो ब्यूरो की विशेषज्ञ टीमों को घटनास्थल पर बुलाया गया है। साथ ही, डीआईयू टीम द्वारा तकनीकी सूचनाओं के आधार पर गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने पास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को भी संग्रहित कर जांच के दायरे में शामिल किया है, जबकि मानवीय स्रोतों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।
सोनपुर थाना पुलिस टीम अपराधियों की पहचान के लिए तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर लगातार छापेमारी कर रही है। सारण पुलिस ने आश्वस्त किया है कि इस संगठित वारदात में शामिल सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी तथा उनके खिलाफ कानून के अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नागरिकों की सुरक्षा और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा ऐसे अपराधों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

