सारण: पूर्व जिलाधिकारी अमन समीर की भावभीनी विदाई, नए जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने ग्रहण किया पदभार
![]() |
| सारण के 59 वें जिलाधिकारी के रूप में श्री वैभव श्रीवास्तव (भा०प्र० से०) ने आज पदभार ग्रहण किया |
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिले में प्रशासनिक ताज़ा फेरबदल के तहत पूर्व जिलाधिकारी श्री अमन समीर का आज औपचारिक विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस प्रशासन, पंचायती राज प्रतिनिधि और विभागीय कर्मी उपस्थित रहे। विदाई समारोह में अमन समीर के कार्यकाल के दौरान किये गए विकास कार्यों, आपदा प्रबंधन, कानून–व्यवस्था एवं जनकल्याण योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की सराहना की गई। उपस्थित गणमान्य लोगों ने जिलाधिकारी को नए पद के लिये शुभकामनाएं दीं और उनके समर्पण तथा सेवाभाव को याद किया।
उसी अवसर पर सारण के 59वें जिलाधिकारी के रूप में श्री वैभव श्रीवास्तव ने आज पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण समारोह में डीएम श्रीवास्तव ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की प्राथमिकताओं के अनुकूल जिलास्तर पर सभी योजनाओं को व्यवस्थित तरीके से लागू कराया जाएगा और समय पर पूर्ण कराने हेतु कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
नए जिलाधिकारी ने कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान माननीय मुख्यमंत्री द्वारा घोषित कई योजनाओं का कार्य विभिन्न चरणों में प्रगति पर है और इन योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराने पर विशेष बल दिया जाएगा। साथ ही, जिला, प्रखंड तथा पंचायत स्तर के कार्यालयों के सुचारू संचालन पर भी ध्यान दिया जाएगा, ताकि आम लोगों को प्रशासनिक सहूलियत और बेहतर सेवा मिल सके।
डीएम श्री वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि सारण जिले में जारी विकास यात्रा को निरंतर बनाए रखने में जनता, विभागों और सेवा-संचालन संस्थाओं का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मियों से मिलकर जिले में विकास एवं जनकल्याण से संबन्धित कार्यों को गति देने का आह्वान किया।
#DM #Saran #Development #Priorities
Information & Public Relations Department, Government of Bihar

