सारण: पुलिस ने 10 घंटे में खोला हत्याकांड का राज, अवैध संबंध बना वजह; पत्नी और सहअभियुक्त गिरफ्तार
सारण (बिहार): सारण पुलिस ने रिविलगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह मिली संदिग्ध हालत में शव बरामदगी के मामले में केवल 10 घंटे के भीतर पूरे हत्याकांड का सफल खुलासा कर दिया। जखुआ गांव के सामने रेलवे पटरी पर मिले रोहित कुमार के शव को देखकर शुरुआत में यह आशंका जताई गई कि उसकी मौत ट्रेन हादसे में हुई होगी, लेकिन जांच के दौरान यह स्पष्ट हो गया कि हत्या कहीं और कर शव को साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से पटरी पर रखा गया था। मृतक के परिजनों ने आवेदन देकर रिविलगंज थाना कांड संख्या 402/25 दर्ज कराया, जिसके आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण ने तुरंत घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले के शीघ्र उद्भेदन के लिए विशेष टीम का गठन किया। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और मानवीय आसूचना के आधार पर जखुआ निवासी राकेश कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान राकेश ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उसने मृतक की पत्नी और अपने एक दोस्त के साथ मिलकर रोहित कुमार की हत्या की थी। आरोपित ने यह भी बताया कि हत्या में प्रयुक्त चाकू को रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया गया था।
राकेश की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू, उसके पहने हुए कपड़े और दो मोबाइल फोन बरामद किए। इसके साथ ही मृतक की पत्नी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। जांच में हत्या का मुख्य कारण अवैध प्रेम-प्रसंग सामने आया है। सारण पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।
इस पूरे अभियान में रिविलगंज थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस कर्मियों ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई। सारण पुलिस ने कहा कि वह अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी और जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
सारण खबर, रिविलगंज हत्या, सारण पुलिस कार्रवाई, अवैध संबंध हत्या, बिहार अपराध समाचार, Saran Crime News, Rivilganj Murder Case, Bihar Police News
#SaranPolice #Rivilganj #MurderCase #BiharNews #CrimeUpdate #BiharPolice #SaranNews

