युवती हत्या कांड का खुलासा, प्रेम-प्रसंग में असफल आरोपी गिरफ्तार
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): सारण पुलिस ने दरियापुर थाना क्षेत्र में घटी युवती की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला 17 नवंबर 2025 को सामने आया था, जब वादी द्वारा दरियापुर थाना को आवेदन देकर सूचना दी गई कि उनकी पुत्री की हत्या कर अज्ञात अपराधी द्वारा शव को गड्ढे में फेंक दिया गया है। आवेदन के आधार पर दरियापुर थाना कांड संख्या 723/25 दर्ज करते हुए पुलिस ने त्वरित अनुसंधान शुरू किया था।
तकनीकी जांच और प्राप्त महत्वपूर्ण सुरागों के आधार पर पुलिस ने घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी जितन कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि प्रेम-प्रसंग में असफल होने और प्रत्यक्ष विरोध के बाद उसने युवती की हत्या कर शव को गड्ढे में फेंकने की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी का संबंध हरपुर, थाना दरियापुर निवासी हरेंद्र राम के पुत्र जितन कुमार के रूप में हुआ है।
पुलिस ने आरोपी से घटना से जुड़े मोबाइल फोन को भी जप्त किया है। इस पूरे अभियान में दरियापुर थानाध्यक्ष सहित थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध आगे की विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है और मामले के अन्य सभी पहलुओं की भी गहन जांच जारी है।
सारण पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे संगीन अपराधों के मामलों में पुलिस तत्परता से कार्रवाई करती रहेगी और जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहेगी।
दरियापुर हत्या कांड, सारण पुलिस कार्रवाई, प्रेम प्रसंग हत्या, Bihar Crime News, Saran News, Dariyapur Murder Case, Bihar Police Update
#SaranPolice #Dariyapur #MurderCase #CrimeNews #BiharPolice #SaranNews #Investigation

