प्रधान शिक्षकों के मूल वेतन बढ़ोतरी पर मिला आश्वासन, संघर्ष मोर्चा ने शिक्षा मंत्री और अपर मुख्य सचिव से की मुलाकात
पटना (बिहार): प्रधान शिक्षकों के मूल वेतन में सम्मानजनक बढ़ोतरी की मांग को लेकर प्रधान शिक्षक संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल आज 11 दिसंबर 2025 को शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेंद्र से मिला। प्रतिनिधियों ने प्रधान शिक्षकों के वेतन संबंधी मांगपत्र सौंपते हुए यह स्पष्ट किया कि वर्तमान मूल वेतन शिक्षकीय गरिमा के अनुरूप नहीं है, और इसे बढ़ाए जाने की आवश्यकता है।
मुलाकात के दौरान शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि यह विषय पहले से उनके संज्ञान में है। उन्होंने संघर्ष मोर्चा के आवेदन पर अपने स्तर से प्रतिहस्ताक्षर करते हुए इसे अपने आप्त सचिव को भेजा और निर्देश दिया कि संबंधित संचिका की अद्यतन स्थिति शीघ्र बताई जाए। उन्होंने वेतन बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर सकारात्मक विचार का आश्वासन दिया।
सचिवालय परिसर में प्रतिनिधियों की मुलाकात अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेंद्र से भी हुई। उन्होंने मैथिली भाषा में प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए बताया कि प्रधान शिक्षकों का वेतन उनके सहयोगी शिक्षकों से अधिक सुनिश्चित किया जाएगा। अपर मुख्य सचिव ने ज्ञापन का अवलोकन करते हुए आश्वासन दिया कि वेतन वृद्धि संबंधी प्रस्ताव पर विभाग गंभीरता से काम कर रहा है।
प्रतिनिधिमंडल ने इसके बाद मुख्यमंत्री सचिवालय पहुंचकर मुख्यमंत्री कार्यालय में भी ज्ञापन सौंपा, ताकि मुद्दे को शीर्ष स्तर पर रखा जा सके। संघर्ष मोर्चा ने उम्मीद जताई कि सरकारी स्तर पर जल्द ही सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में संरक्षक संजीव कुमार कामत, मधुबनी जिला अध्यक्ष महेश कुमार पासवान, महासचिव उमेश कुमार सिंह, संयोजक रंजीत कुमार खन्ना, सह संयोजक वजहुल कमर, कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण कुमार यादव, पन्नालाल पटेल और अररिया जिला अध्यक्ष जफर रहमानी शामिल थे।
प्रधान शिक्षक वेतन वृद्धि, शिक्षा विभाग बिहार, प्रधान शिक्षक संघर्ष मोर्चा, बिहार शिक्षा मंत्री, Basic Pay Hike Bihar, Teacher Salary Update Bihar, शिक्षा समाचार बिहार
#EducationNews #BiharEducation #PradhanShikshak #SalaryHike #SikshaMantri #BiharUpdates #TeacherSalary

