सारण: TLM मेला 3.0 का सफल आयोजन, मध्य विद्यालय गोबरही प्रथम स्थान पर
सारण (बिहार): मांझी प्रखण के सीआरसी अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय सरयुपार, गोबरही में TLM (Teaching Learning Material) मेला 3.0 का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, मांझी द्वारा जारी पुत्त्रांक 1012, दिनांक 29 नवंबर 2025 के निर्देशानुसार संकुलाधीन विद्यालयों के शिक्षकों की TLM प्रदर्शनी के रूप में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में संकुल के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक उत्साहपूर्वक उपस्थित हुए और अपने-अपने शिक्षण सामग्री का प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनी के सफल संचालन हेतु निर्णायक मंडली का गठन किया गया, जिसमें बिनय कुमार भारतीय, नवीन कुमार सोरहिया, सुमन कुमारी एवं अंजू गुप्ता शामिल थीं। निर्णायक मंडली ने सभी शिक्षकों की संकल्पना, प्रस्तुति, नवाचार और शिक्षण उपयोगिता के आधार पर मूल्यांकन किया।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों में किरन कुमारी (प्रधानाध्यापिका), आलम अंसारी, सकल दीप सिंह, सुरेंद्र कुमार, अंजू गुप्ता, नेहा कुमारी, इंदु कुमारी, सुमन कुमार, शबेहा रिज़वी, जहीर, किरण कुमारी (UHS सरयुपार), अरुण कुमार सिंह, चंद्र कांत सिंह तथा अन्य कई विद्यालयों के शिक्षक शामिल रहे। सभी ने अपने-अपने विद्यालय द्वारा तैयार शिक्षण सामग्री को प्रस्तुत कर बच्चों के सीखने की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने की प्रतिबद्धता दर्शाई।
निर्णायक मंडली द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार प्रथम स्थान मध्य विद्यालय गोबरही के शिक्षक अंकित कुमार सिंह को मिला, जिन्होंने अपनी उत्कृष्ट शिक्षण सामग्री से निर्णायकों को प्रभावित किया। द्वितीय स्थान मनिष कुमार (मध्य विद्यालय सरयुपार, गोबरही) को प्राप्त हुआ, जबकि तृतीय स्थान जहीर (कन्या मध्य विद्यालय, जमनपुरा) को मिला। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
संकुल संचालक ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि TLM प्रदर्शनी शिक्षकों में रचनात्मकता, नवाचार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण पद्धतियों को बढ़ावा देने का उत्कृष्ट माध्यम है। उन्होंने आगे भी ऐसे आयोजन निरंतर करते रहने की बात कही, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता और अधिक सुदृढ़ हो सके।
TLM Mela 3.0, Gobrahi Education News, Maajhi Block Schools, Saran Education Updates, Teaching Learning Material Exhibition, UHS Saryupar Gobrahi, Bihar School Events
#Education #TLM #Mela3_0 #Saryupar #Gobrahi #Saran #Maajhi #SchoolExhibition #BiharEducation

